परीक्षा में बैठे बिना ही मिलेगी विद्यार्थियों की कक्षोन्नति

ललितपुर। कोरोना वायरस के कारण बेसिक शिक्षा परिषद ने वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा में बैठे बिना ही कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को कक्षोन्नति प्रदान की जाएगी। इस संबंध में बीएसए को निर्देश जारी किए गए हैं।
 

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्ड के विद्यालयों को दो अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इस कारण स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जा सकीं। पहले 18 मार्च से 23 मार्च तक और फिर 23 मार्च से 28 मार्च के मध्य परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन स्कूलों में अवकाश दो अप्रैल तक हो जाने से परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकीं। इसे दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत एक लाख चौहत्तर हजार बच्चे लाभान्वित होंगे।
उधर, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय आगरा से प्राप्त आदेशानुसार, कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के उद्देश्य से दो अप्रैल तक सभी कक्षाएं एवं गृह परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। कक्षा एक से नौवीं एवं ग्यारहवीं की बाकी परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रमोट करने का आदेश उच्च अधिकारियों से प्राप्त हुआ है। इसके अनुपालन में निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
- रामप्रवेश, बीएसए, ललितपुर